तकनीकी

ताबड़तोड़ सेल! यूजर्स को खूब पसंद आ रहा 64MP कैमरे वाला Realme फोन, बिके 20 लाख यूनिट

रियलमी GT मास्टर एडिशन को यूजर्स को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है कि फोन ने 20 लाख यूनिट सेल के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी का यह फोन 664MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है।

Realme का पावरफुल स्मार्टफोन- Realme GT Master Edition को दुनिया भर में यूजर्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। ग्लोबल यूजर्स के शानदार रिस्पॉन्स का नतीजा है कि केवल 12 महीने में दुनिया भर में इस फोन ने 20 लाख यूनिट सेल के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी का यह फोन पिछले साल लॉन्च किया गया था। फोन सूटकेट डिजाइन के साथ आता है। इसे जापान के नाओटो फुकुसावा ने डिजानन किया है। फोन को मिली इस सफलता से कंपनी के सीईओ स्काइ ली (Sky Li) काफी खुश हैं। उन्होंने इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया। 

रियलमी GT मास्टर एडिशन के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ Samsung Super AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कंपनी का यह फोन दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 778G 5G चिपसेट ऑफर कर रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *